Search
रिश्ते
- Arun Mishra

- Jan 17, 2023
- 1 min read
वो बोला - मैंने MBA किया है
वो बोली - मैंने भी किया है
- मेरी सैलरी 2 लाख महीना
- मेरी भी 2 लाख महीना
- मेरी उम्र 28 साल
- मेरी भी इतनी ही
- मैं मैनेजर हूँ
- मैं भी मैनेजर हूँ
बराबरी की इस दौड़ में
दौड़ती रही
पटरियाँ
समानांतर
जिंदगी भर
न लग पाई गले
ये पटरियाँ
जिंदगी भर 🤔
#समानांतर_रिश्ते
रिश्ते में, किसी कॉम्पिटिशन की जरूरत नही है । वो भोजन बनाए, आप प्रेम से खाइए, आप साड़ी लाइए, वो प्रेम से पहनें । एक दूसरे के पूरक बनिए । पूरक रिश्तों मे जिंदगी का संगीत सुनाई देगा । आनंद लीजिए । 🙂
#पूरक_रिश्ते










Comments