तपस्या व सफलता
- Arun Mishra

- Jan 18, 2023
- 1 min read

इस 👆 लड़के के बड़े भाई जयेश से, अपनी बेटी श्वेता के रिश्ते के लिए, बात करने नवंबर 2021 में, इनके घर गया । पिताजी कोरोना में चले गए थे । माँ से बात हुई । सीधी, गंभीर, नाप तौल कर बोलने वाली, सरल, शांत व्यक्तित्व था माँ का । बड़े भाई से फोन पर पहले ही बात कर चुका था । बातचीत से व्यक्तित्व का आकलन किया हुआ था । जब मिला तो आकलन सही निकला । प्रबुद्ध, गंभीर, कर्मठ, परिवार के प्रति जिम्मेदारी, छोटे भाई (इस लड़के) से पिता वाला प्रेम, जिम्मेदारी, भातृ दायित्व, पित्र दायित्व, माँ के प्रति ममत्व, आदर, जिम्मेदारी, पुत्र दायित्व .... इन सारे गुणों को देखकर मैंने तय किया कि बेटी के लिए यही वर उत्तम होगा ।
जनवरी 2022 में संकष्ठ चतुर्थी के दिन वरीक्षा हुआ ।
3 मई 2022 को इंगेजमेंट व तिलक व 25 नवंबर 2022 को विवाह हुआ ।
आज जनवरी 2023 की संकष्ठ चतुर्थी की तिथि है ।
बातें हो रही थी कि समय कैसे बीत गया पता ही नही चला, देखते देखते वरीक्षा के एक वर्ष हो गए, तभी बेटी का फोन आया, समाचार मिला कि इस 👆 लड़के, जिसका नाम दीपेश है, जो जयेश का छोटा भाई है, जो श्वेता का देवर है, जो अपनी मम्मी अनीता जी का लाडला है, जिसके लिए माता व भाई ने कठिन समय के सुख दुख सहे, सादगी सरलता व कर्मठता की तपस्या की, उस दीपेश (मंकेश) का रिजल्ट आया है, उसने CA की परीक्षा पास कर ली है, और अब CA बन गया है ।
बधाई हो मेरे बच्चे दीपेश
अनंत शुभकामनाएं
ढ़ेर सारा प्यार ❤️








Comments