Search
तू बहन हमारी है, सबसे प्यारी है
- Arun Mishra

- Aug 29, 2015
- 1 min read
दुनिया की मेरी सारी बहनो के लिए –
धागा तू बांध पाए या नहीं मन का धागा बंधा हुआ है तेरे प्यार दुलार में बहना एक एक मोती गुथा हुआ है तू खुश रह, हंसती रह, मुस्कराती रह प्यार भरे गीत, हमेशा गाती रह खुशी के सपने, सबको दिखाती रह उन्नति की बातें, अपनी बताती रह तू बहन हमारी है, तू सबसे प्यारी है दिल की बताऊं, तू सबसे न्यारी है ।। . . . रक्षा बंधन पर बहनो को प्रणाम . . (‘तू’ शब्द प्यार से लिखा है । बड़ी बहने ‘आप’ शब्द पढ़ें )









Comments