कोरोना से बचाव - इम्युनिटी
- Arun Mishra

- Nov 10, 2022
- 2 min read
कई बार अच्छी इम्युनिटी होने के बावजूद लोगों को कोरोना हो जा रहा है ।
कुछ लोगों का यह मानना है कि धूप वाला लॉजिक फ्लॉप हो गया है । ऐसा नही है । धूप वाले लॉजिक ने अपना काम किया है । इसी कारण, इटली, अमेरिका व अन्य ठंडे देशों की अपेक्षा, भारत मे, जनसंख्या व जनसंख्या घनत्व को देखते हुए, कंपरेटिवली कोरोना कम हुआ है, और मृत्यु दर बहुत ही कम रही है । ठीक होने वालों की संख्या बहुत अच्छी रही है । धूप वाला लॉजिक काम किया है पर उसकी एक सीमा रही है ।
धूप में बैठने से आपको विटामिन D मिलेगी । धूप व विटामिन D केवल एक चीज है । आपके इम्युनिटी सिस्टम के लिए अन्य चीजें जैसे कि विटामिन B, C चाहिए, जिंक आदि भी चाहिए । अन्य विटामिन, मिनरल व प्रोटीन भी चाहिए । सब होगा तब जाकर आपका टोटल इम्युनिटी सिस्टम बढ़िया रहेगा व आप, कोरोना से या किसी अन्य बीमारी से बेहतर लड़ सकेंगे ।
ध्यान रखिए, ये सब होने के बावजूद भी आपको कोरोना हो सकता है ।
धूप में कपड़ा फैलाया गया । सूख गया । बोला गया कि धूप में कपड़ा सूखता है । फिर एक आदमी, दिन की धूप में, नदी में जाकर खड़ा हो गया । बोला कि देखो - मैं नही सूख रहा, मैं गीला ही हूँ, इससे साबित होता है कि धूप नही सुखाती ।
जो कोरोना वालों के बीच ही है, जैसे कि मेडिकल लाइन वाले, वो अच्छी इम्युनिटी के बावजूद कोरोना इन्फेक्ट हो जा रहे हैं, क्योंकि वे कोरोना वालों के बीच रह रहे हैं, एक तरह से नदी में खड़े हैं ।
बचाव के लिए हमे इम्युनिटी भी ठीक रखनी है और दूरी भी बनाए रखनी है । और अगर इस सबके बावजूद भी कोरोना हो गया तो हिम्मत नही हारनी है, मजबूती से लड़ना है और जीतना है ।
यही एक तरीका है ।









Comments