Search
संग तुम्हारा लगा प्यारा
- Arun Mishra

- Mar 2, 2020
- 1 min read
Updated: Aug 7, 2020
अनुज शाही, मेरा BITSian साथी है, एक बैच, एक हॉस्टल, एक बोली, एक साथ, लगातार चार साल । आज वो नॉएडा से मुंबई आया तो साल भर बाद मुलाकात हुई ।
बहुत बातें हुई । दार्शनिक इंजीनियर की बातें बहुत अलग होती हैं । दो बातें आप सब से share करना चाहूंगा ।
1. खर्चा कमाई से जादा होने पर दुःख मिलता है
2. आदमी को अपनी सफलता स्वयं लिखनी पड़ती है
थोड़ी देर ही सही संग तुम्हारा लगा बहुत प्यारा
02.03.2017









Comments