top of page

प्रेम बना रहे

  • Writer: Arun Mishra
    Arun Mishra
  • Aug 27, 2019
  • 2 min read

Updated: Aug 1, 2020

Brij Mohan से फेसबुक पर मुलाकात मोदी जी के 2013-14 के चुनाव प्रचार के दौरान हुई । पता नही कब वह मुझे गुरु जी कहने लगा और मेरे लिए पुत्र समान हो गया । हर किसी की संघर्ष की अपनी कहानी होती है । बृज की भी अपनी कहानी थी । उसके संघर्ष बहुमुखी थे । एक संघर्ष था, रोजगार का संघर्ष । करीब 2 साल पहले उसने बताया कि इसमें उसे सफलता मिली । उसे पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी भी मिली व उन्नति भी । इस सफलता का रहस्य शायद उसे भी न मालूम हो, मैं बताता हूँ, इसका रहस्य है उसका “जुझारू” होना । वह मेहनत करता रहा और प्रयास करता रहा, समय व परिस्थितियों से जूझते हुए । जो समय व परिस्थितियों से जूझते हुए, बिना विचलित हुए, लगातार प्रयास करता है – उसे जुझारू कहते हैं । जुझारू व्यक्ति को अति धीरज या अति पेशेंस की जरूरत होती है । यह गुण भी उसमें है ।

बृज का दूसरा गुण, माता पिता व परिवार को साथ लेकर चलना, उनका ध्यान रखना, सेवा करना, आदर सत्कार करना है । कहने के लिए आसान है, पर विपरीत आर्थिक व सामाजिक परिस्थितियों में भी, यह संस्कारी गुण बनाए रखना बहुत कठिन होता जा रहा है । बृज का यह गुण प्रसंशनीय है ।

बृज के पास एक और गुण है । वह प्रेम समझता है, प्रेम करता है, प्रेम निभाता है । इसका वृहत खुलासा मैं 2 वर्ष बाद करूंगा ।

आज केवल इतना कहूंगा कि जब उसे मेरे पोस्ट से पता चला कि मैं मथुरा वृंदावन में हूँ तो प्रेमवश उसने फोन किया व मिलने की इच्छा जताई । यात्रा के तीसरे दिन, जब हमारा तीर्थ ग्रुप आगरा गया था, और वहां से लौट रहा था, तो बृज ने फोन किया कि गुरु जी रुकिए, मैं आ रहा हूँ, अभी 50 km दूर हूँ, एक घंटे में आ जाऊंगा । हमनें थोड़ा इंतजार किया और बृज आ गया । इसे ही प्रेम कहते हैं । हमें ऐसा लगा कि बृज में मोहन मिल गए । बहुत बहुत आशीर्वाद बृज ।

आपका प्रेम बना रहे । जीवन प्रेममयी हो । आपके जीवन का हर प्रेम सफल हो ।


आशीर्वाद !

Comments


Commenting on this post isn't available anymore. Contact the site owner for more info.
ArunMishra1.jpg

Dr. Arun Mishra

Read the blog, enjoy, write your comments, ask your questions, we will happy to discuss with you.

Let the posts
come to you.

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Instagram
  • Twitter
  • Pinterest

Let me know what's on your mind

Thanks for submitting!

© Life Success Mantra

bottom of page