Search
गृह शांति के मंत्र – फैमिली टिप्स
- Arun Mishra

- Jul 19, 2019
- 1 min read
विवाह के बाद हम दोनों ने इन दो मंत्रों को नियम से, वचन वद्ध होकर, फॉलो किया और 95% समय शांति से रहे ।
1. न हम आपके माता पिता के बारे में कभी कुछ कहेंगे और न ही आप हमारे माता पिता के बारे में कभी कुछ कहेंगे
2. कभी अगर झगड़ा हो भी गया तो वो झगड़ा उसी रात खत्म कर देंगे, रात गई बात गई, अगला दिन सामान्य रहेंगे, अच्छे से रहेंगे









Comments