top of page

न कोई दहेज लेंगे न कोई गिफ्ट

  • Writer: Arun Mishra
    Arun Mishra
  • Jan 27, 2020
  • 5 min read

बहुत पहले ही तय कर लिया था – नो कैश नो गिफ्ट .


मिश्रा मिश्राइन ने बहुत पहले, जब बेटा एक साल का हुआ था तब ही, तय कर लिया था कि बेटे की शादी में न दहेज लेंगे न गिफ्ट लेंगे । नो कैश नो गिफ्ट वाली शादी करेंगे ।


क्या लड़की ढूंढ़ने में परेशानी हुई ?

जी, हुई । जब वो कहते थे कि नो दहेज या नो कैश नो गिफ्ट तो सगे वालों, रिश्तेदारों व लड़की वालों की तरफ से, दो तरह की प्रतिक्रियाएं होती थी ।


1झूठ बोल रहे हैं, आदर्शवादी बन रहे हैं, दिखावा कर रहे हैं, छोड़ता कौन है, ये भी नही छोड़ेंगे, चुप्पे से ले लेंगे 

2) जरूर लड़के में या परिवार में कोई कमी होगी, इसीलिए ये लोग नो दहेज, नो कैश नो गिफ्ट, की बात कर रहे हैं ।

 

फिर क्या किया ?

मिश्रा मिश्राइन अपनी बात पर अड़े रहे । जो नही समझे उन्हें छोड़ दिया, जो समझे उनसे बात बढ़ाई ।


फाइनली जहाँ शादी हुई, वहाँ बात कैसे बनी ?

एक दिन एक लड़की की माँ का फोन आया।एक व्हाट्सअप विवाह ग्रुप से उन्हें लड़के का बॉयोडाटा मिला था । माँ ने बहुत संयम से बात की, समझदारी से बात की व बात आगे बढ़ाई । लड़की से भी फोन पर बात हुई । लड़की ने होने वाले नए मम्मी, पापा व परिवार के अन्य लोगों से फोन पर बात की । लड़के से भी बात की । लड़की शिक्षित थी, बात चीत करने में तेज थी, कॉन्फिडेंट थी, घर परिवार की बात करती थी, ये सब बातें सब को अच्छी लगी व रिश्ते की बात आगे बढ़ गई ।


मिश्रा जी ने नो कैश नो गिफ्ट वाली बात उन्हें समझा दी थी । वे उससे सहमत थे । लड़की के पापा को नो कैश नो गिफ्ट वाली बात से कुछ संशय जरूर हुआ, वो मिश्रा जी के गाँव वाले घर गए, मुंबई वाले घर आए, 2 दिन वहाँ रुके, बाद में चुपचाप कुछ और भी तहकीकात की, लड़के से अकेले में बाहर मिले, उसका कार्यस्थल भी देखा, संतुष्ट हुए तब जाकर yes बोले । लड़की, उसका छोटा भाई व माँ पहले से ही yes बोल चुके थे 

इतनी तहकीकात, इतनी जादा तहकीकात, मिश्रा जी को खराब नही लगी, अपमान नही लगी ?


मिश्रा जी ने उनसे कहा कि आप हमें लड़की दे रहे हैं, वो यहाँ आकर रहेगी, परिवार व लड़के के संग जिंदगी गुजारेगी, इसलिए लड़की वालों को, उसके माँ बाप को, घर परिवार, लड़का, उसका काम आदि के बारे में जानने का पूरा अधिकार है । वे अपनी छानबीन व तहकीकात कर सकते हैं । यह उनका अधिकार है ।


कैसे डाला लड़की वालों ने मिश्रा जी को असमंजस में ?

अगस्त 2018 में बातचीत शुरू हुई । अक्टूबर तक लड़की, लड़की की माँ व भाई शादी के लिए सहमत हो चुके थे । लड़के का पूरा परिवार सहमत हो चुका था । पर लड़की के पिता असमंजस में थे । 3 माह का समय मांगे । लड़के वालों ने समय दिया । अपने हिसाब से फैक्ट फाइंडिंग किए । जनवरी में मकर संक्रांति के दिन फोन किए व बताए कि वो भी सहमत हैं ।


इंगेजमेंट मार्च महीने में हुआ । लड़का लड़की ने तय किया कि नवंबर में शादी करेंगे । परिवार वाले सहमत हो गए । तिलक, द्वारचार व शादी एक साथ करना 19 नवंबर को तय हुआ ।


तिलक के समय लड़की के पिता ने एक वॉच साइज बंद डिब्बे में लड़के के पिता को कुछ पैसे दिए । लड़के के पिता ने बॉक्स खोला तो देखा कि उसमें पैसे थे । लड़के के पिता ने एक दिन पहले ही लड़की की माँ को फोन करके बता दिया था, कि ऐसा कुछ न करें, नो कैश नो गिफ्ट स्ट्रिक्टली फॉलो करें । पर लड़की के पिता ने कैश देकर लड़के के पिता को, सब के सामने, असमंजस में डाल दिया, दुविधा में डाल दिया । लड़के के पिता सोचने लगे कि इसे वापस करें या न करें । वापस करने को कहीं लड़की के दादा व पिता अपनी बेइज्जती न समझें । वापस नही करेंगे तो दहेज लेना हो जाएगा, वापस करेंगे तो सामने वालों की बेज्जती व नाराजगी का डर । असमंजस में फंस गए मिश्रा जी !


फिर क्या हुआ ?

मिश्रा जी ने तय किया कि वो पैसे वहीं वापस करेंगे । चूंकि पैसे सबके सामने दिए गए थे, इसलिए सबके सामने ही वापस करेंगे । इससे बात साफ रहेगी व समाज में साफ संदेश जाएगा ।

मिश्रा जी ने लड़की के पापा को कहा कि – ‘हमने इसे मना किया था इसलिए हम इसे नही स्वीकार सकते’ और उन्होंने पैसे का वो डिब्बा वापस कर दिया ।


कोई नाराज हुआ ?

जी, चेहरे के भाव से साफ पता चल रहा थ की लड़की के पिता को यह एक्शन अच्छा नही लगा व लड़की के दादा नाराज हुए । उन्होंने दबी जबान में दूसरों से कहा कि – अगर नही स्वीकारना था तो अकेले में वापस करते, सबके सामने वापस नही करना चाहिए था ।


फिर ?

चूंकि लड़के के पिता का फैसला व अंदाज दोनों कड़क था, लड़की वालों ने पैसे वापस ले लिए ।


क्या कोई गिफ्ट का लेन देन हुआ ?

लड़के के पापा का मानना है कि फ्रिज, TV, वाशिंग मशीन, मिक्सर, बर्तन, बेड, आलमारी आदि 1 से 2 लाख में सब कुछ आ जाता है । उसके लिए लड़के वालों को अपनी खुद्दारी व इज्जत गिरवी नही रखनी चाहिए । लड़के वालों को ये सब लेने की कोई जरूरत नही है ।


आजकल की बहुएँ रोज सुनाती हैं कि ये TV मेरे मायके से आया है, वो AC मेरे मायके से आया है । पाण्डे जी की बहू ऐसे ही सुनाती थी । कोई भी मेहमान आए उसे बताती थी । पाण्डे जी को एक दिन बहुत गुस्सा आया, सारा सामान इकट्ठा किया और माचिस लगा दिए ।


आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नही है । नो कैश नो गिफ्ट कॉन्सेट से चलिए, गौरवांवित रहिए, खुश रहिए ।


चूंकि मिश्रा जी ने गिफ्ट वगैरा के लिए पहले ही मना किया था व तिलक में कैश वापस कर दिया था, इसलिए किसी ने कोई गिफ्ट देने की कोशिश नही की ।


परिवार को कैसा लग रहा है ?

मिश्रा परिवार खुश है कि उन्होंने जो सोचा था, जो संकल्प किया था, वैसा हुआ । मिश्रा परिवार के बच्चे इसलिए खुश हैं कि उनके मम्मी पापा ने दहेज नही लिया, नो कैश नो गिफ्ट वाला सिद्धांत अपनाया । उन्हें अपने मम्मी पापा पर गर्व है । मिश्रा परिवार इसलिए भी खुश है कि वो जैसी बहू सोचे थे वैसी बहू मिली । बहू खुश है कि उसका नया परिवार व नए मम्मी पापा उसको प्यार करते हैं । घर के बाकी सभी बच्चों की तरह, बहू को भी अपने नए मम्मी पापा पर गर्व है ।

*************************

इस सत्य कहानी को लिखने का मकसद है कि समाज जागरूक हो, दहेज़ को NO कहे, नो कैश नो गिफ्ट जादा अच्छा रहेगा. परिवार, रिश्तेदार व समाज समझें. अगर लड़के वाले दहेज़ को NO कह रहे हैं तो यह अच्छी बात है, लड़के वालों को गलत न समझें, ऐसा न समझें कि परिवार में या लड़के में कोई कमी होगी इसलिए नो कहा जा रहा है. बातों को सकारात्मक तरीके से समझें. समाज को अच्छा बनाएं. *************************




Comments


Commenting on this post isn't available anymore. Contact the site owner for more info.
ArunMishra1.jpg

Dr. Arun Mishra

Read the blog, enjoy, write your comments, ask your questions, we will happy to discuss with you.

Let the posts
come to you.

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Instagram
  • Twitter
  • Pinterest

Let me know what's on your mind

Thanks for submitting!

© Life Success Mantra

bottom of page