मोदी जी को चुना – 2019
- Arun Mishra

- May 25, 2019
- 1 min read
मोदी जी की जीत पर, अभी अभी 12वीं पास किए, फर्स्ट टाइम वोटर के भाव पढ़िए ।
युवा का नाम यश है । यश ने अपनी बात अंग्रेजी में लिखी जिसको मैं हिंदी में ट्रांसलेट करके लिख रहा हूँ ।
आज राष्ट्रभक्ति जीत गई, परिवारभक्ति हार गई । राष्ट्र भक्त जीत गए, राष्ट्र विरोधी हार गए । कामदार जीत गए, नामदार हार गए । मैं गर्वित महसूस कर रहा हूँ कि मैंने राष्ट्र के विकास के लिए वोट दिया । हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बिना रुके बिना थके जो काम किया वह आज फलित हुआ ।
मुझे खुशी है कि लोग परिवारवाद, जातिवाद व क्षेत्रवाद जैसे ध्रुवीकरण से मुक्त हो रहे हैं । मैं उन नागरिकों की प्रसंशा करता हूँ व उन्हें सैलूट करता हूँ जिन्होंने राष्ट्रवाद को निजी हित से ऊपर रखा । मैं उस हर नागरिक को सैलूट करता हूँ जिसने राष्ट्र की उन्नति के लिए वोट किया । यश द्विवेदी किसी विश्लेषण की जरूरत नही है । इस 18 वर्ष के युवा के विचार जीत की असली कहानी कह रहे हैं । यह संदेश ये भी बता रहा है कि हमारा युवा सही दिशा में चलना चाहता है वह कर्मठ होना चाहता है विकास करना चाहता है उन्नति करना चाहता है और उसके लिए एक सही नेतृत्व चाहता है ।
25 May 2019









Comments