Search
माता पिता का आदर करें
- Arun Mishra

- Jun 12, 2015
- 1 min read
सामाजिक बात
अधिकतर घरेलू विवाद सम्मान को लेकर होते हैं । खासकर माता पिता का सम्मान । पति और पत्नी दोनों एक दूसरे के माता पिता को सम्मान दें । सम्मान न दे पाने की स्थिति में मौन रहें, पर अपशब्द न बोलें, अनादर वाले शब्द न बोलें । मौन रहना भी सम्मान होता है, आदर होता है । इस तरह विवाद कभी उत्पन्न नहीं होंगे । आप के बच्चे ऐसा अच्छा आचरण देखेंगे तो सीखेंगे और वह भी आप के साथ आदर का आचरण करेंगे ।
खुश रहें । सुखी रहें ।










Comments