Search
बहू के लिए कॉफी बनाई
- Arun Mishra

- Mar 12, 2020
- 1 min read
Updated: Aug 1, 2020
सुबह मेरी बहू ने बेटे को टिफिन बना कर दिया, ऑफिस भेजा, मेरे लिए चाय बनाई और आराम करने चली गई. फिर मैंने, सरप्राइज देने के लिए, चुप्पे से, उसके लिए कॉफी बनाई, उसे बुलाया व पिलाया. वो मुझे प्यार से पापा कहती है, चाय पिलाती है, खाना खिलाती है, तो कभी कभी मुझसे एक कॉफी तो उसे भी बनती ही है.
12.03.2019









Comments