माँ बाप की सहमति से ही करना
- Arun Mishra

- Aug 1, 2018
- 1 min read
एसियन पेंट्स का ad देख रहा था. बिना पिता की सहमति के, लड़की प्रेम विवाह करके चली गई. तीन साल बाद पिता का गुस्सा कम हुआ तो पिता व माँ मिलने गए. पिता अभी भी गुस्सा थे, पर एसियन पेंट्स से पेंट किया हुआ घर देख कर खुश हो गए. पुरानी बातें माफ कर दी.
युवाओं, आप इस ad से कोई सीख मत लेना. माँ बाप की सहमति से ही विवाह करना, चाहे वो ब्रह्म विवाह हो, प्रजापत्य विवाह हो, आर्ष विवाह हो, दैव विवाह हो, या गांधर्व विवाह हो. वैसे आजकल दैव विवाह (वैदिक परंपरा व कन्यादान वाला विवाह) व गान्धर्व विवाह (प्रेम विवाह) या mixed प्रचलित हैं.
खैर, मैं कह रहा था कि युवाओं, आप इस ad से कोई सीख मत लेना. जो भी करना, माँ बाप की सहमति से ही करना, वरना कोई एसियन पेंट्स आपको नही बचा पाएगा.









Comments