Love you Sambhav
- Arun Mishra

- Sep 10, 2019
- 1 min read
इस चित्र में जो सबसे छोटा बच्चा है, जिसका मैं फूफा हूँ, उसका नाम “संभव” है । आज मैं संभव से लखनऊ में मिला । संभव से हुई बातचीत सुनिए –
– तुम बहुत अच्छे हो संभव, अभी किस क्लास में हो – one में हूँ – drawing बना लेते हो – हाँ – अपनी ड्राइंग बुक दिखाओ – (बैग से निकाल कर) ये देखो – अरे वाह, बहुत सुंदर बनाया है – (उसका भाई) फूफा जी, मुझसे बनवाया है इसने – दोनों का काम बहुत सुंदर है , अब तो गिफ्ट देना पड़ेगा, कौन सा गिफ्ट चाहिए संभव – रिमोट वाली कार – अरे वो तो बहुत मंहगी है – कितने की है फूफा जी – 3 हजार – फिर कैसे करेंगे – कमाना पड़ेगा बेटा – आप दिसंबर तक उतना कमा लेंगे, 2 दिसंबर को हैप्पी बर्थडे है – अरे वाह, कमा लेंगे बेटा, तुम इतने अच्छे हो, तुम्हारे लिए मेहनत करेंगे और जरूर कमा लेंगे – मम्मी, हम लोग मुंबई चलेंगे, बर्थडे वहीं मनाएंगे, फूफा जी तब तक 3 हजार कमा लेंगे, हमें रिमोट कार गिफ्ट में देंगे.
लव यू मेरे मासूम संभव !









Comments