क्या मुझे स्वरोजगार करना चाहिए ?
- Arun Mishra

- Aug 17, 2020
- 1 min read
क्या मुझे स्वरोजगार करना चाहिए ?
हां, जरूर करना चाहिए ।
स्वरोजगार : अगर आप अपना कोई काम करेंगे, रोजगार हो, दूकान हो, व्यवसाय हो, छोटा उद्यम हो, कारखाना हो, लघु उद्योग हो , कंप्यूटर या मोबाइल संबंधी काम हो, खेती उद्योग हो, क्लासेज हो या विद्यालय हो या कोई भी दूसरा काम हो, मैं उसे स्वरोजगार कहूंगा ।
Self Employed
स्वरोजगार के लिए जरुरी गुण ?
कुछ कर दिखाने की चाह
धन कमाने की चाह
खुद को काम व चार और लोगों के लिए काम उत्पन्न करने की चाह
लोगों को पहचानने का गुण
उन्हें बात बताने व समझाने का गुण
उनसे काम करवाने का गुण
लेन देन करने का गुण
लगन होना, जिद्दी होना
काम के लिए जरुरी जगह, मशीन, धन को पहचानना व उसे इकठ्ठा करने का गुण
काम लाने का गुण. काम कहां से आएगा और कैसे आएगा, यह जानना और काम लाना
काम करके उसे सौपना
पैसा या बिल पास करवाने का गुण
रुके हुए पैसे निकालने का गुण
प्रचार व प्रसार का गुण
अगर ये गुण नहीं हैं तो ?
यह बड़ा प्रश्न है । अगर कुछ गुण हैं और कुछ गुण समय के साथ आ जाएंगे तो आगे बढ़ा जा सकता है ।
क्या हम स्वरोजगार करेंगे तो सफल होंगे ?
जी हाँ, जरूर सफल होंगे । ———————————-









Comments