top of page

कोलकाता यात्रा 

  • Writer: Arun Mishra
    Arun Mishra
  • Dec 19, 2016
  • 4 min read

कोलकाता शहर में साफ सफाई दिखी । होर्डिंग, बैनर व पोस्टर बहुत कम दिखे । जो भी पोस्टर वगैरा दिखे वो दीदी के थे । दीदी के अलावां किसी और की फोटो कहीं नहीं है । उनकी पार्टी के नेता की भी फोटो नहीं दिखती । ओनली दीदी । मोदी जी की फोटो केवल कुछ पेट्रोल पंप व नेशनल जगहों पर दिखी ।


मंहगाई मुंबई से कम है । लोग सुकून पसंद हैं । मुंबई जैसी भाग दौड़ नहीं है । कम से कम, पैसे के पीछे नहीं भागते । दोपहर में दुकानें बंद हो जाती हैं । दोपहर 1 से 4 बजे तक दुकानदार आराम करते हैं । शाम 4 बजे फिर से दुकानें खुलती हैं ।

टैक्सी की समस्या है । टैक्सी वाला अपनी मर्जी से चलता है । मन है तो हाँ बोलेगा नहीं तो न बोलेगा । 10 में 1 हाँ बोलता है । मुंबई में उल्टा है । 10 में 9 हाँ बोलते हैं, 1 न बोलता है । खैर टैक्सी वाले अच्छे हैं । कोलकाता के सभी लोग अच्छे हैं ।

ठंडक जादा नहीं है ।


हर गांव के पास तालाब है । लगभग हर आदमी के पास तालाब है । जिसके पास तालाब नहीं है वो गरीब है । तालाब में बरसात का पानी इकट्ठा करते हैं । घर का काम होता है । मछली भी पाली जाती है । मच्छी भात पसंदीदा भोजन है ।


हम लोग शाकाहारी थे । शाकाहारी भोजन भी उपलब्ध था ।


कोलकाता अच्छा शहर है । एक बार अवश्य घूमें ।


मेरी कोलकाता यात्रा डायरी



ट्रेन बड़ी मजेदार जगह होती है । अलग अलग जगह के अलग अलग लोग मिलते हैं । आप दो मीठे बोल बोलिए । फिर बाकी सब अपने आप होने लगता है । रिश्ते बनने लगते हैं । ज्ञान के साथ साथ प्यार और आशीर्वाद भी मिलने लगता है । यागदार समय का निर्माण हो जाता है ।


अभी तक की यात्रा बढ़िया रही । कल दोपहर तक आसनसोल में मित्र से मुलाकात होगी । सूत्रों से पता चला है कि अभी से मित्र ने गाना चालू कर दिया है – ‘बम्बई से आया मेरा दोस्त …’


सभी को प्यार !


7, 8 दिसंबर 2016 को अपने नैनीताल वाले स्कूल बिरला विद्या मंदिर के मित्र विनोद भाई डोकानिया की बेटी के विवाह में था ।


अपने BVM परिवार से अलोक चौधरी भाई, अनिल दुआ भाई, अनूप भाई, अरुण भाई व भाभी, जयशंकर भाई, कैलाश भाई व भाभी, कौशलेंद्र भाई, राजेंद्र सोंथालिया भाई, मनोज सिंह भाई, सुदीप भाई , दीपक शर्मा भाई , दीपक सुरेखा भाई व अन्य कई भाई इस समारोह में शामिल हुए ।


हम सभी एक साथ विनोद भाई से मिले, उनके परिवार से मिले, वर वधू को आशीर्वाद दिया ।


हम सभी भाइयों ने साथ में चाय पानी किया, साथ में भोजन किया, साथ में भजन किया, साथ में बातें की ।

बहुत अच्छा लगा । सुखद लगा । मजा आया ।


सारे कार्यक्रम बहुत शानदार थे । इंतजाम बहुत शानदार थे । साज सज्जा सजावट उत्तम था । भोजन अति उत्तम था । साफ़ सफाई अति अति उत्तम थी । हजार से बहुत ज्यादा मेहमानों को इतने व्यवस्थित तरीके से मिलना जुलना खिलाना पिलाना तारीफे काबिल था । अति उत्तम । भाई विनोद डोकानिया व उनका समधी परिवार इस सारी व्यवस्था के लिए प्रशंसा योग्य हैं ।


हम सभी मित्रों की तरफ से एक बार पुनः वर वधू को बहुत सारा आशीर्वाद । बहुत सारा प्यार । ईश्वर उन्हें खुश रखे । सुखी रखे । प्रसन्न रखें ।


विनोद भाई को उनके प्यार के लिए धन्यवाद । उन्हें हम सब का प्यार ।


बात इसी 9 दिसंबर की है । मैं रानीगंज से कोलकाता पहुंचा ही था । अपने दोस्त विजय गुप्ता निगानिया के ऑफिस में था । करीब 4 बजे थे । अचानक एक सज्जन पुरुष ऑफिस में आए । अपना परिचय देने वाले थे कि मेरे मुंह से निकला – अनिल जी । वो खुश हो गए, हम सब खुश हो गए । अपने फेसबुक मित्र Anil Shukla जी हमें मिलने आए थे । एक दो घंटे साथ रहे । बहुत सारी बातें हुई । व्यक्ति का व्यक्तित्व उसकी सरलता में छिपा होता है । अनिल जी बहुत सरल व सज्जन शिक्षक मित्र हैं । उनसे मिल कर हमें बहुत अच्छा लगा ।


प्यार !


9 दिसंबर 2016 की रात के 8 बजे थे । मैं कोलकाता में था । भाई विजय गुप्ता निगानिया प्रेम से कालीधम मंदिर ले गए । पत्नी साथ में थी । विजय भाई ने हम दोनों को माँ काली देवी के दर्शन करवाए ।


फिर वो हमें अपने घर ले गए । हम उनकी पत्नी, बच्चों व बड़ो से मिले । भाभी ने हम सभी को बहुत स्वादिष्ट भोजन कराया । मैंने बेटे से थोड़ी बात की । उनके पिताजी चाचाजी व बुआ जी से आशीर्वाद लिया ।


दूसरे दिन, 10 दिसंबर को भाई विजय ने गंगासागर स्नान की व्यवस्था करवाई थी । सुबह टैक्सी आ गई । मैं सपत्नी गंगा सागर के निकल पड़ा । टैक्सी – बोट – टैक्सी से यात्रा करते हुए हम गंगा सागर पहुंचे । स्नान किया । कपिल मुनि जी के मंदिर में कपिल मुनि जी व प्रभु के दर्शन किए । विजय भाई ने हरियाणा भवन में भोजन की व्यवस्था करवाई थी । भोजन पश्चात वापस निवास स्थान रात 9 बजे आ गए । दिन भर की यात्रा सफल रही ।


मित्र हो तो भाई विजय गुप्ता निगानिया जैसा । भाई व उनके परिवार ने मेरा व मेरे परिवार का दिल जीत लिया ।

भाई विजय व उनके परिवार को बहुत बहुत प्यार ।


अरुण व रेणु 


Comments


ArunMishra1.jpg

Dr. Arun Mishra

Read the blog, enjoy, write your comments, ask your questions, we will happy to discuss with you.

Let the posts
come to you.

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Instagram
  • Twitter
  • Pinterest

Let me know what's on your mind

Thanks for submitting!

© Life Success Mantra

bottom of page