जब आप मंदिर जाएं
- Arun Mishra

- Jul 18, 2018
- 1 min read
जब आप मंदिर जाएं तो दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में कुछ देर जरूर बैठें,
दर्शन का ध्यान करें, प्रार्थना करें कि हे ईश्वर –
अनायासेन मरणं – give me death without pain – जब मृत्यु दें तब बिना तकलीफ के मृत्यु दें
विना दैन्येन जीवनम् – grant me a life where I am not dependent on anyone – ऐसा जीवन दें जो आत्म निर्भर हो,
स्वयं चल सकूं, बोल सकूं, बैठ सकूं, उठ सकूं, भोजन कर सकूं, किसी पर निर्भर न होऊं
देहान्ते तव सानिध्यम – at death I see only you – जब मृत्यु आए तब सिर्फ तुम्हारा दर्शन हो
देहि मे परमेश्वरम – हे प्रभु, please grant me these three wishes – मुझे ये आशीर्वाद दें
यह प्रार्थना है, अर्थना का मतलब request होता है, प्रार्थना का मतलब पवित्र रिक्वेस्ट, उत्तम रिक्वेस्ट.
अगर यह प्रार्थना न कर सकें तो कोई बात नही, थोड़ी देर चुप चाप शांति से आँखें बंद कर के बैठें व आँखों में जिस प्रभु का दर्शन किया है उसे देखें.
ईश्वर को हर भाषा आती है, मौन भाषा भी आती है, वो सब समझ जाएंगे.









Comments