Search
गाँव की प्यारी बातें
- Arun Mishra

- Aug 1, 2018
- 1 min read
मैं आँख बंद किए खटिया पर लेटा था. सुबह के 8 बजे थे. छोटे भाई की पत्नी पूजा, धीमे धीमे किसी छोटे बच्चे से बात कर रही थी – भैया कैसे हो, खाना नही खाए, भूखे हो, गर्मी लग रही है, इतना भोले बने बैठे हो, बड़े सुंदर लग रहे हो, फोटो खिंचाओगे, ….
मैंने सोचा कि भला कौन भैया हैं, किन्हें फोटो खिंचानी हैं, आँख खोली, तो देखा कि पूजा बछड़े से बात कर रही थी, उसे दुलार रही थी ….
मैंने मोबाइल उठाया और प्यारे भैया की फोटो खींच ली…










Comments