top of page

बैंक में नौकरी

  • Writer: Arun Mishra
    Arun Mishra
  • Feb 20, 2015
  • 2 min read

अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए तैयारी आप तभी कर सकते हैं जब आपको मालूम हो कि बैंकों में पीओ और क्लर्क के अलावा भी किस स्पेशलाइज्ड फील्ड में नौकरी निकलती है. यही नहीं बैंक में नौकरी पाने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है. इन सभी उलझनों को सुलझाने के लिए यहां है बैंकों में नौकरियों से जुड़ी जानकारी:


जॉब प्रोफाइल (पीओ, क्‍लर्क या स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर): अगर आप बैंक में ऑफिसर या क्‍लर्क बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ग्रेजुएट होना होगा. अगर स्‍पेशलिस्‍ट का प्रोफाइल देख रहे हैं तो आपके पास अनुभव, क्‍वालिफिकेशन और सबसे जरूरी फील्‍ड विशेष (उदाहरण के लिए लीगल या आईटी ऑफिसर) में विशेषज्ञता होनी चाहिए.


प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक: इसके बाद यह तय करें कि आप सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं या प्राइवेट बैंक में. इन दोनों सेक्‍टर्स में रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया एक-दूसरे से पूरी तरह अलग है. अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको IBPS एग्‍जाम क्‍वालिफाई करना होगा. IBPS एग्‍जाम उन उम्‍मीदवारों के लिए जरूरी है जो पब्लिक सेक्‍टर के 20 बैंकों में एप्‍लाई करना चाहते हैं. हालांकि SBI और IDBI पब्लिक सेक्‍टर के दो ऐसे बैंक हैं जो IBPS के जरिए रिक्रूटमेंट नहीं करते हैं. SBI रिक्रूटमेंट के लिए खुद एग्‍जाम आयोजित करता है.


प्राइवेट बैंक: अगर आप प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको जॉब पोर्टल्‍स और अख़बार में छपने वाले विज्ञापनों पर नजरें रखनी होंगी. प्राइवेट बैंक समय-समय पर रिक्रूटमेंट के लिए विज्ञापन देते रहते हैं. इसके अलावा आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी एप्‍लाई कर सकते हैं. ICICI बैंक ने हायरिंग के लिए www.icicicareers.com नाम से पोर्टल भी बनाया हुआ है, जहां आप अपनी क्‍वालिफिकेशन के मुताबिक जॉब सर्च करने के बाद ऑनलाइन एप्‍लाई भी कर सकते हैं. सबसे आसान तरीका ये है कि आप PO प्रोग्राम में एडमिशन ले लें, जिसे प्राइवेट बैंक और सिक्किम मनिपाल मिलकर चलाते हैं. प्रोग्राम की अवधि खत्‍म होने के बाद उम्‍मीदवारों का चयन अलग-अलग बैंकों में कर लिया जाता है.


कोऑपरेटिव बैंक: भारत में कई कोऑपरेटिव बैंक लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के जरिए पीओ और क्‍लर्क की पोस्‍ट के लिए रिक्रूटमेंट करते हैं. IBPS और SBI एग्‍जाम की तुलना में ये एग्‍जाम कम कंपेटिटिव होता है.



Comments


ArunMishra1.jpg

Dr. Arun Mishra

Read the blog, enjoy, write your comments, ask your questions, we will happy to discuss with you.

Let the posts
come to you.

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Instagram
  • Twitter
  • Pinterest

Let me know what's on your mind

Thanks for submitting!

© Life Success Mantra

bottom of page