Search
अपनी मिट्टी से जोडिए
- Arun Mishra

- Jun 25, 2019
- 1 min read
बच्चों को आप अपने संस्कार नहीं देंगे, अपनी मिट्टी से नहीं जोड़ेंगे, अपने खेतों से, अपने धंधे से नहीं जोड़ेंगे तो आपका बच्चा आपका होकर भी आपका नहीं रह जायेगा ।
पैदा करके स्कूल में डाल के पैसा फूंकना कोई महानता नहीं है, असली सम्बन्ध बनता है सामीप्य से, स्पर्श से, साथ में घूमने से। कृपया अपने बच्चों को अपने संस्कार सिखा कर रखें वरना ये किसी अब्दुल या किसी जोसेफ़ की मीठी मीठी बातों का शिकार बनेंगे और अंततः आपको अपना माँ बाप मानने से भी इंकार कर देंगे ।









Comments