Search
अच्छा जीवन जिएं
- Arun Mishra

- Nov 9, 2015
- 1 min read
Updated: Aug 8, 2020
खुली हवा में रहें । फूलों के बीच रहें । सकारात्मक लोगों के बीच रहें । आशावादी लोगों के साथ रहें । समान विचार वालों के बीच रहें । जो आप को समझते हैं और प्यार करते हैं उनके साथ रहें । इस तरह आप तनाव मुक्त रहें ।
अच्छा जीवन जिएं ।
खुशी के बहाने
खुश रहने के बहाने मस्त होते हैं, जैसे कि बच्चों ने बताया कि आज मिक्की माउस का बर्थडे है, आज पार्टी होगी.
बहाना कोई भी हो, खुश रहना जादा जरुरी है.
हैप्पी बर्थडे मिक्की !









Comments