Search
तनाव मुक्त रहें
- Arun Mishra

- Feb 8, 2015
- 1 min read
हंसे, मुस्कराएं, ठहाके लगाएं (जोक्स पढ़ें, .… ) पुरानी मीठी बातें याद करे (जैसे कि पहली मुलाकात, …. ) बिना जलन वाला, सादा भोजन करें (दही, दूध, मठ्ठा जादा लें …. ) कला में रूचि लें (पेंटिंग नृत्य नाटक …. ) गाना सुने व गुनगुनाएं (बेसुरा भी चलेगा …. ) प्रकृति से प्यार करें (फूल लें, फूल दें, fool बनाएं गे तो भी चलेगा, बाग़ बगीचा देखें …. )
सुंदर देखें, सुंदर दिखें, सुंदर रहें (तन से भी, मन से भी …. ) आध्यात्म सुनें, समझें, समझाएं (पत्नियां पति को समझाएं, पति पत्नियों को न समझाएं, …. ) अकेले न रहें, हंसमुख लोगों साथ उठे बैठें, बतियाएं (gossip करें, …. )
तनाव मुक्त रहें !











Comments