सॉरी व थैंक यू वाला मंत्र
- Arun Mishra

- Sep 12, 2020
- 2 min read
Amitkant भाई से अभी बात हुई । उन्होंने कहा कि मैं वो मंत्र लिखूँ जिससे हमारा, हम सब का, मन हल्का हो, मन पर कोई बोझ न रहे ।
अमित भाई का आदेश सिर माथे ।
मैं जो मंत्र लिख रहा हूँ उसका प्रयोग मैं स्वयं पर कर चुका हूं, एक नही अनेक बार कर चुका हूँ, और भविष्य में भी करने वाला हूँ ।
मंत्र
न वो रहेंगे हमेशा न हम रहेंगे हमेशा कर लो खुल कर बातें क्यों रहे गम हमेशा
अगर सामने वाले को लगता है कि मुझसे गलती हुई है, भले ही मेरे से गलती हुई हो या न हुई हो, मैं उसे उस समय नही तो कभी बाद में सॉरी बोल देता हूँ, क्षमा माँग लेता हूँ. यह करते समय मैं छोटा बड़ा, रिश्ता नाता, पद कद आदि नही देखता. कई बार लोग कहते हैं कि आप की गलती नही थी फिर भी आप सॉरी बोले, तो मैं उन्हें समझाता हूँ कि मेरी व तुम्हारी नजर में मेरी गलती नही थी पर उसकी नजर में तो थी. अब सॉरी बोलने के बाद उसका भी मन हल्का हो गया और मेरा भी. अब मैं पापबोध से मुक्ति पाऊँगा. न मेरे मन मे उसके प्रति कोई दुर्भाव रहेगा और न ही उसके मन मे मेरे प्रति कोई दुर्भाव रहेगा.
अब मैं मुक्त होकर वहाँ जाऊँगा.
इसी तरह अपने सगे संबंधियों मित्रों आदि को उनके अच्छे कामों के लिए, सहयोग के लिए *धन्यवाद*, *थैंक यू* भी बोलते रहिए.
यह सॉरी व थैंक यू वाला मंत्र मैं कई बार सफलता के साथ प्रयोग कर चुका हूं । मुझे हर बार अत्यंत लाभ हुआ है । सामने वाले का व मेरा, दोनों का बीपी कम हुआ है, दिल साफ हो गया, दुर्भावनाएं सद्भावनाओं में बदल गई, tug of war सहयोग में बदल गया ।
न वो रहेंगे हमेशा
न हम रहेंगे हमेशा
पर रखेगी दुनिया याद
उन्हें हमेशा, हमें हमेशा









Comments