Search
सफल होने का तरीका
- Arun Mishra

- Sep 2, 2015
- 1 min read
सफल होने का तरीका ?
1. अपनी पसंद का कोई एक काम चुनो 2. रोज सुबह सफलता के लिए प्रार्थना करो 3. रोज दिन भर लगन से काम करो 4. रोज शाम को improvement पर चिंतन करो 5. अपने गुरु जी से मार्गदर्शन लो, आशीर्वाद लो
गुरु जी कौन हों ?
कार्य के मुताबिक गुरु जी हों । आप के कार्य के एक्सपर्ट हों, अच्छा हो कि उमर में बड़े हों, ज्ञान में बड़े हों, अनुभव में बड़े हों, हितैषी हों, सकारात्मक हों, प्रोत्साहित करने वाले हों, आध्यात्मिक हों, अपने हों ।
सफलता मिलेगी ?
अवश्य मिलेगी !!









Comments