पति पत्नी : अच्छे संबंध
- Arun Mishra

- Mar 15, 2015
- 2 min read
संबंध मधुर होने ही चाहिए. Relationship अच्छे होने चाहिए. संबंधो को मधुर बनाए रखना सरल है.
आपस में बात कीजिए, खुल कर बात कीजिए. बात करने से आपस के मन मुटाव खत्म हो जाते हैं, प्यार बढ़ता है.
छोटी छोटी बातों पर ध्यान दें. एक दूसरे को जाने, किसे क्या अच्छा लगता जाने, किसे क्या नहीं अच्छा लगता है जाने, और छोटी छोटी बातों पर ध्यान दें. आदर दें, सम्मान दें, प्यार दें.
साथ में टहलें, साथ में घूमें व दूसरी exercise करें. प्रेम बढेगा. Happy Relations
छुट्टियों में साथ में घूमने जाएं. नए मित्र मिलेंगे. नई बातें होंगी. जिंदगी की वही रोज की किट किट से थोड़ा दूर हो जाएं गे. दूसरा माहौल मिलेगा. दूसरी बातें होंगी. मन स्वस्थ हो जाएगा. खुशी आएगी.
हंसिए. खूब हंसिए. आप के पास दो विकल्प हैं – जिंदगी रो के गुजारें या जिंदगी हंस के गुजारे. खूब हंसाइए और खूब हंसिए. जिंदगी हंस के गुजारिये.
साथ में भोजन करिए. साथ में खाना खाइए. कभी कभी, एक आधा कौर, उसे अपने हाथ से भी खिला सकते हैं. प्यार बढेगा.
पारिवारिक लेख है इसलिए यह बात मैं बहुत खुलकर नहीं कहूंगा. साथ में रहिए, रात में भी. जरुरी है.
प्यार से सोएं. गुस्सा हो कर या झगड़ा कर के न सोएं, इससे बीपी बढ़ता है, और रोग बढ़ते हैं. अगर गुस्सा गुस्सी हो चूका है तो ‘रात गई बात गई’ वाला फार्मूला अपनाएं व दूसरे दिन प्यार से उठें व प्यार से दिन बिताएं.
हो सके तो कभी कभी अपने काम बदल लीजिए. एक खाना बना दे और दूसरा गाड़ी चला ले. अलट पलट कर के. उसी काम में अलट पलट करें जो संभव हों और सहज लगे और जिसमे आपको मजा आए.
कभी कभी अकेले रहें. और अकेले में कुछ उपहार सोचें और दें. उपहार खरीदा हुआ हो यह जरुरी नहीं है. गाजर का हलुआ बनाया जा सकता है और खिलाया जा सकता है. ग्रीटिंग कार्ड बनाया जा सकता है और दिया जा सकता है. और चिठ्ठियों के गुजरते समय में प्रेम पत्र देना भी एक अच्छा आईडिया हो सकता है.










Comments