Search
पैसा कमाने के तरीके सोचिए
- Arun Mishra

- Dec 17, 2015
- 1 min read
अगर आप यह जानते हैं कि पैसा सब कुछ नहीं है फिर भी जिंदगी की गाड़ी चलाने के लिए कुछ कुछ हो तो फिर यह भी सोचिए कि पैसा कैसे कमाया जाए, सही तरीके से, सच्चे तरीके से, शुभ तरीके से, ऐसे तरीके से जिससे देने वाले को लाभ हो और संतुष्टि हो वहीं लेने वाले को भी लाभ हो और संतुष्टि हो । इसे शुभ लाभ कहेंगे ।
हर एक व्यक्ति के गुण अवगुण strength weakness आचार व्यवहार अलग अलग हैं इसलिए हर एक के लिए पैसा कमाने का क्षेत्र व कार्य अलग अलग हो सकते हैं । इसलिए आप सोचिए कि आप के व्यक्तिगत parameters को देखते हुए आप को कौन सा रास्ता समाधान देगा ।
पैसा सब कुछ भले ही न हो पर कुछ कुछ तो है ही इसलिए पैसा कमाने के तरीके सोचिए ।









Comments