Search
जीवन ज्ञान
- Arun Mishra

- Jul 28, 2015
- 1 min read
एक देश है । ग्रीस । बहुत बड़ा । बहुत अमीर । सुना है कि कहता है कि bankrupt हो गया है । समाचार है कई दिनों बाद आज वहां बैंक खुलें गी ।
हिंदुस्तान में आजादी के बाद का हमने 70 का दशक देखा । उस समय रोटी कपड़ा मकान फिल्म आई थी । बड़ी सुपर डुपर हिट हुई थी । उसके हिट होने का कारण यह था कि हम सभी रोटी कपड़ा मकान की समस्या से बुरी तरह हिट थे । त्रस्त थे । फिर भी bankrupt नहीं हुए । दिवालिये नहीं हुए । क्योंकि हमें घास की रोटी खानी आती थी । जमीन पर सोना आता था । एक धोती में जीना आता था । रामायण पाठ करना आता था । और हमारे पास संतोषी माता थी ।
जिसे जमीन पर रहना आता है, जल किनारे खुली हवा में जीना आता है, वह कभी bankrupt नहीं होता ।









Comments