Flexible होना अच्छा होता है
- Arun Mishra

- Dec 19, 2016
- 1 min read
मैंने पिछले कुछ सालों में कुछ सीखने के प्रयास में कुछ सीखा है ।
जो सबसे महत्वपूर्ण बात सीखी है वह यह है कि मित्रता जरुरी है । हमें भावनात्मक बल चाहिए । यह बल हमें मित्र भाइयों से ही मिलता है ।
एक बात और सीखी है ।
जितना हम तर्क वितर्क कुतर्क से दूर रहते हैं, उतना प्यार से रहते हैं ।
कभी कभी हमें किसी की जो बात अच्छी न लगे उसे चुपचाप बिना शोर किए इग्नोर कर देना चाहिए । इससे संबंध अच्छे बने रहते हैं ।
पहले जब मैं 20 -30 का था, जल्दी back track नहीं करता था, पर अब समझ में आया है कि हमें समय की आवश्यकता के अनुसार back track कर लेना चाहिए ।
Flexible होना अच्छा होता है । संबंध अच्छे बने रहते हैं । Flexy लोग सभी को बड़े प्यारे लगते हैं ।
आप सब में ये गुण हैं ।
यही कारण है कि आप सभी लोग इतने प्यारे हैं ।









Comments