top of page

ग्रेजुएशन के बाद ?

  • Writer: Arun Mishra
    Arun Mishra
  • Dec 25, 2014
  • 2 min read

उलझन : कंफ्यूजन : अब क्या करें ( विशेषतः 21+ के लिए )


20-21तक अधिकतर युवा ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर लेते हैं और उसके बाद की दिशा तय करने की उलझन में होते हैं । 20% तय कर चुके होते हैं कि आगे उन्हें मास्टर डिग्री की पढ़ाई करनी है जैसे की MBA, M.A, M.Sc, M.Com, M.Tech, MCA, P.G Diploma आदि. अन्य 20% युवा काम करना तय कर चुके होते हैं और उनमे आधे काम पा भी चुके होते हैं । 60% युवा उलझन की स्थिति में होते हैं ।


उलझन में न रहें । आगे का रास्ता तय करें । पहले तय करें कि आगे पढ़ाई करनी है या नहीं । अलग अलग विचार हो सकते हैं । मेरा विचार है कि मन हो और जरुरी हो तभी इस दिशा में आगे जाएं । कॉलेज वाले तो आप को बुलाएंगे ही । आइए हमारे कॉलेज से MBA कीजिए । फीस मात्र 5 लाख । पर हो सकता है कि यह आप की जरुरत न हो और वो लोग आप के माँ बाप की सारी जमा पूंजी लें जाएं । इसलिए सावधानी जरुरी है । एक दूसरा खतरा भी है, जो कम लोग समझते हैं । अपनी क्षमता से अधिक ज्ञानी, over qualified, होने का डर । आजकल समाज में ऐसे अनगिनत MBA या दूसरी मास्टर डिग्री धारक हैं जिन्हें एक letter या नोटिस तक लिखना नहीं आता, बाकी बातें बाद की । ऐसे लोग over qualified कहलाए जाते हैं और इन्हें नौकरी मिलने में सबसे जादा परेशानी होती है । इसलिए आगे पढ़ें पर अगर मन हो और जरुरत हो और लगन भी हो । एक बार तय कर लिया तो जी जान लगा कर आगे बढ़ें । पीछे मुड़ कर न देखें ।


अगर आगे पढ़ने का मन नहीं है या जरुरत नहीं है तो दूसरा विकल्प सोचें । काम करना है या आराम करना है ? काम करना है तो कौन सा काम करना है ? अपना रोजगार या व्यवसाय या इंडस्ट्री या अपना प्रोजेक्ट करना है ? या फिर नौकरी करनी है ? अगर नौकरी तय किया तो यह भी तय कीजिए कि सरकारी और केवल सरकारी या फिर प्राइवेट भी हो सकती है या केवल गैर सरकारी । मन बनाइए और उसके मुताबिक आगे का रास्ता सोचिए । यह भी सोचिए कि कौन सी नौकरी -जैसे कि एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, फाइनेंस, टेकनिकल, ऑपरेशन, लोजिस्टिक, प्रोडक्शन, मैन्टेनेंस …… आदि । यह सोचना और तय करना जरुरी है । उसी के मुताबिक आगे की तैयारी होगी । जैसे कि अगर आपने लोजिस्टिक सोचा तो अब इसके बारे में पढ़िए, मालूमात हाशिल कीजिए, जरुरी कला कुशलता हाशिल कीजिए. Skills develop कीजिए । और फिर मैदान में उतरिए । इससे संबंधित नौकरियों के लिए आवेदन कीजिए । अगर कॉन्फिडेंस है तो सीधे संपर्क कीजिए । जब आप 100 जगह ऐसा करेंगे तो 1 जगह रास्ता खुल जाएगा । जब आप 1000 जगह करेंगे तो 10 जगह रास्ते खुल जाएंगे । आप के पास इंटरनेट है, फोन है, गूगल है, साधन हैं, प्रयास करना चालू कर दीजिए ।


सफलता मिलेगी । अवश्य ।

Comments


ArunMishra1.jpg

Dr. Arun Mishra

Read the blog, enjoy, write your comments, ask your questions, we will happy to discuss with you.

Let the posts
come to you.

Thanks for submitting!

  • Facebook
  • Instagram
  • Twitter
  • Pinterest

Let me know what's on your mind

Thanks for submitting!

© Life Success Mantra

bottom of page