ZERO SPEED
- Arun Mishra

- Dec 2, 2014
- 1 min read
सुबह सुबह अपने एक employee शिष्य को car चलाना सिखाया । आधे घंटे । आज उसकी तीसरी क्लास थी । अब वह चलाने लगा है । जीरो स्पीड पर भी । जीरो स्पीड का मतलब 0 से 1 के बीच । यह मैं सबसे important समझता हूँ । तेज चलाने से भी जादा important । सबसे सुरक्षात्मक, कहीं भी, कभी भी । सब्जी बाजार में या गली में खेलते बच्चों के बीच, सुरक्षात्मक ।
जिन लोगों को तेज चलना आता है, वे अच्छे हैं । तेजी से स्वयं व समाज को आगे ले जाते हैं । वे और भी जादा अच्छे बन जाते हैं अगर उन्हें धैर्य रखना आता है और जरुरत के वक़्त धैर्य से चलाते हैं, अपनी गाड़ी, अपना परिवार, अपना समाज, अपना ऑफिस, अपना बिजनेस, जीरो स्पीड से, और इंतजार करते हैं सही वक़्त का, तूफान के गुज़र जाने का । जीरो स्पीड भी अच्छी होती है, जरुरी भी, जिंदगी में, सफलता के लिए ।









Comments