प्रमोशन के लिये डिग्री जरुरी हैं
- Arun Mishra

- Apr 26, 2015
- 1 min read
नौकरी में Promotion के लिए कई चीजें जरुरी हैं.
शिक्षा व ज्ञान
काम करने का हुनर या स्किल
आप का काम, उसका परिणाम व गुणवत्ता
आप के काम से होने वाला प्रत्यक्ष या परोक्ष लाभ
लगन, अनुसाशन, प्रतिबद्धता, कुशलता आदि
शिक्षा व ज्ञान
हम कैसे जाने कि किसकी कितनी शिक्षा है या किसको कितना ज्ञान है. कोई तो औपचारिक मापदंड होना चाहिए. हमारी अभी की व्यवस्था में पढाई का सर्टिफिकेट या डिग्री एक औपचारिक मानदंड है. हम यह समझते हैं कि जिसकी जितनी जादा पढाई होगी उसे उतना जादा ज्ञान होगा. यह बात हमेशा सत्य नहीं होती पर अधिकतर यही सत्य माना जाता है और इसी के आधार पर प्रमोशन या पदोन्नति होती है.
How do we grow ?
क्या करें ?
आगे की पढाई करें. रेगुलर न हो सके तो distance learning या ओपन से करें.
क्या ध्यान रखें ?
हमेशा यह ध्यान रखें कि आप UGC मान्य यूनिवर्सिटी से पढ़ें. पूरा कोर्स करें. कोई भी short cut न लें. ऐसा कोर्स करें जो आपको सरकारी नौकरी या विदेश की नौकरी में भी मान्य हो.
हम आपकी मदद कर सकते हैं –
हम आपको सलाह दे सकते हैं कि
कौन सा कोर्स आपके लिए सही रहेगा
कौन सी यूनिवर्सिटी से आपको कम फीस में मान्य कोर्स मिल जाएगा
कौन सा कोर्स आपके career के लिए, promotion के लिए उपयुक्त रहेगा
contact करें. फोन करे. sms करें. whatsapp करें. ईमेल करें. हम आपको सही सलाह देंगे.








Comments