Search
Don’t be Overqualified
- Arun Mishra

- Aug 1, 2020
- 1 min read
ग्रेजुएशन किया था, कुछ काम नही मिला, मास्टर्स कर लिया, तबो काम नही मिला, पीएचडी कर लिया, अबो काम नही मिल रहा, एम्प्लायर कह रहे हैं कि over qualified हो गए हो.
सबक : आगे की पढ़ाई जरूरत पड़ने पर ही करें, केवल इसलिए न पढ़ें कि कुछ काम नही है, चलो मास्टर्स कर लें या पीएचडी कर लें. यह आप को over qualified बना सकता है.
ग्रेजुएशन होने के बाद, काम करें, नौकरी करें, बिजनेस करें, स्वरोजगार करें, सेल्फी (self e = self employment) करें, फ्रीलांन्स काम करें, ट्रस्ट या सोसाइटी या NGO वाला काम करें. कुछ काम शुरू कर दें : काम छोटा हो बड़ा, आप का कैरियर करेगा खड़ा.








Comments