कैरियर की बातें
- Arun Mishra

- Jul 30, 2020
- 2 min read
Updated: Aug 4, 2020
– सर, मैं राजस्थान से बोल रहा हूँ, मैं आपको FB पर पढ़ता हूँ, मेरी बेटी भी पढ़ती है, कहती है कि उसने आपके पढ़ाई के टिप्स व memory tips पढ़े व अमल में लाई, उसे बहुत फायदा हुआ.
– good. ये तो बहुत अच्छी बात है. – सर, वो आपसे बात करना चाहती है – करा दीजिए
– (बेटी) प्रणाम गुरु जी
– खुश रहो बेटी, बहुत बड़े बनो, सुखी रहो
– गुरु जी, आप अच्छा लिखते हैं, अच्छी बात बताते हैं
– धन्यवाद मेरे बच्चे. अभी क्या कर रही हो ?
– दसवीं का exam लिखा है, result आना है
– कैसा था exam ?
– अच्छा था, आप के memory tips बहुत काम आए, अच्छे marks आ जाएंगे
– good
– गुरु जी, अब मैं आगे क्या पढूं ?
– क्या मन है
– मेरा मन है कि मैं maths व physics की टीचर बनूं – अरे वाह, मुझे ऐसे बच्चे बहुत अच्छे लगते हैं जो decide कर लेते हैं कि उन्हें जिंदगी में क्या करना है, क्या बनना है. अगर maths व physics की टीचर बनने का मन है तो 11वीं 12वीं में science subject ले लो, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, हिंदी व अंग्रेजी विषय ले लो. – ठीक है गुरु जी. पर हमारे गांव में science वाला स्कूल नही है, केवल आर्ट्स व कॉमर्स का है – नजदीक में साइंस वाला स्कूल पकहां है ? – थोड़ा दूर है. 12 km दूर है. पर बस है. – बस से जा पाओगे ? – हाँ, 20 मिनट लगेगा, हम चले जाएंगे (confidence) – good. तो फिर वहीं कर लो. अच्छे से पढ़ना. मेहनत करना. अगर कुछ कठिन लगेगा तो बताना. मैं help करूंगा. – ठीक है गुरु जी, धन्यवाद, प्रणाम – खुश रहो मेरे बच्चे. आशीर्वाद. पापा को फोन दे दो – (पापा) हां जी सर – आप बेटी को science करवा दो, वो कर लेगी, साइंस वाला स्कूल थोड़ा दूर है, बस से भेज देना – ठीक है सर – कोई परेशानी हो तो बताना – ठीक है सर, धन्यवाद सर, प्रणाम सर – बच्चे सफल हों, खुश रहिए, परिवार खुश रहे ये बात यहां लिखने के दो उद्देश्य हैं.
1. बच्चे अपने भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, फैसले ले रहे हैं, उनके माता पिता से रिक्वेस्ट है कि उन्हें सपोर्ट करें 2. मेरे मित्र, भाई, बहन, उनके बच्चे – बेहिचक फोन कर सकते हैं, education व career संबंधी प्रश्न उत्तर कर सकते हैं, कॉउंसलिंग मेरा कर्म है, मेरा धर्म है, मैं मदद करूंगा.








Comments