Search
बदलती सोच
- Arun Mishra

- Jul 18, 2019
- 1 min read
– मुझे बैचलर in ट्रैवेल and टूरिज्म करना है
– क्यों ?
– जिससे मेरे पास नौकरी व स्वरोजगार, दोनों का विकल्प रहे
अब तरुण युवाओं में यह सोच आ रही है कि
1. जरूरी नही है कि नौकरी मिले 2. कोई काम बड़ा या छोटा नही होता 3. नौकरी लेने वाला कि जगह नौकरी देने वाला भी बना जा सकता है 4. सुरक्षित भविष्य के लिए नौकरी के साथ साथ स्वरोजगार का विकल्प जरूरी है 5. पढ़ाई के लिए ऐसा विषय चुनें जिससे व्यवसायिक किसानी, स्व व्यवसाय व स्व रोजगार का विकल्प खुला रहे








Comments